लाइफस्टाइल डेस्क। फूलगोभी सर्दी में पाई जाने वाली सब्जी है जिसकी तासीर गर्म है। वैसे तो फूलगोभी सालभर मिलती है, लेकिन वो कोल्ड स्टोरेज में स्टोर की हुई होती है इसलिए उसे खाने से बचना ही बेहतर है। फूलगोभी खाने में जितनी स्वादिष्ट लगती है, उतनी ही फायदेमंद भी है। ये मोटापे को कंट्रोल करने के साथ-साथ कई बीमारियों का भी उपचार करती है।
फूलगोभी में इंडोल्स नामक तत्व पाए जाते हैं, जो ऐंटिओबेसिटी घटकों के रूप में कार्य करते हैं। इसी के कारण गोभी आपके शरीर में जमा वसा को तेजी से पिघलाने का काम करती है। गोभी पाचन को दुरूस्त रखने के साथ-साथ जोड़ों के दर्द से भी राहत दिलाती है। आइए जानते है कि किन 5 कारणों से आपको फूलगोभी का नियमित सेवन करना चाहिए।
शरीर को गर्म रखती है फूलगोभी:
- सर्दी में पाई जाने वाली गोभी आपको सर्दी में गर्म रखती है। इसकी गर्म तासीर बॉडी को एनर्जी देती है और आपकी बॉडी में गर्माहट बनी रहती है।
- गोभी का सेवन नाश्ते से लेकर रात में कभी भी किया जा सकता है।फूलगोभी में पाए जाने वाले उष्ण गुणों के कारण यह आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में आपकी मदद करती है।
- एक रिसर्च के अनुसार फूलगोभी में कैल्शियम की उचित मात्रा होने के कारण यह हड्डियों को मजबूत रखने में भी आपकी मदद करती है।