Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्कूल ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 बच्चों की मौत

road accident

7 school children died in road accident

छत्तीसगढ़। राज्य के कांकेर जिले के कोरर के पास भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद ऑटो चालक 8 बच्चों को लेकर जा रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। हादसा गुरुवार को कोरर के चिलहटी चौक के पास हुआ।

सभी बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच थी। 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 बच्चों ने कोरर अस्पताल में दम तोड़ा। ड्राइवर और एक बच्चे को गंभीर हालत में कांकेर से रायपुर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।

बच्चे बीएसएनएन डिजिटल पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बच्चे प्राइमरी कक्षा में पढ़ते थे। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। कांकेर एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि ट्रक भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहा था। ट्रक ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है, वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

बारात में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 बारातियों की मौत

एएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि एक बच्चा घायल है, जिसकी हालत काफी गंभीर है, उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। 7 बच्चों की मौत हुई है, जिनके शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश के लिए टीम रवाना की गई है।

इन बच्चों की हुई मौत

  1. रुद्रादेवी, ग्राम तुएगुहान, 6 वर्ष
  2. रुद्र कुमार, ग्राम तुएगुहान, 7 वर्ष
  3. इशान मंडावी, ग्राम बनोली, 4 वर्ष
  4. मानव साहू, 6 वर्ष, ग्राम अस्तरा
  5. एक बालिका
  6. पीयूष गावडे
  7. लीशांत गावडे
Exit mobile version