Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, देशभर से 7 शूटर्स किए अरेस्ट

Lawrence Bishnoi Gang

Lawrence Bishnoi Gang

नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के खिलाफ पैन इंडिया कार्रवाई में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर्स गिरफ्तार हुए हैं। सभी शूटर्स की गिरफ्तारी पंजाब और अन्य राज्यों से की गई है। पुलिस ने शूटर्स के पास से हथियार भी बरामद किए हैं।

इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भी शिकंजा कसा। एनआईए ने लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। अनमोल बिश्नोई उर्फ ​​भानु कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है।

लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर कसा NIA का शिकंजा, 10 लाख का इनाम घोषित

साल 2023 में जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। रिपोर्ट के मुताबिक वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था। अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था। जानकारी में मुताबिक अनमोल बिश्नोई पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है। अनमोल को 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था।

Exit mobile version