Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CSJM University में रैगिंग के आरोप में 7 छात्र सस्‍पेंड, हॉस्‍टल भी खाली कराया

CSJM University

CSJM University

कानपुर। कानपुर की छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी ( CSJM University) में जूनियर छात्रों से रैगिंग का मामला सामने आया है। इस मामले पर कुलपति ने 7 छात्रों को सस्‍पेंड कर दिया है। इसके साथ ही इन छात्रों को हॉस्‍टल खाली करने का भी आदेश दे दिया गया है।

रैगिंग का हालिया मामला शिवाजी ब्‍वायज़ हॉस्‍टल का है जहां इंजीनियरिंग फर्स्‍ट ईयर के छात्र लगातार सीन‍ियर छात्रों की रैगिंग से परेशान थे। इन छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को लिखित शिकायत भी दी जिसके बाद कुलपति ने 7 आरोपी छात्रों पर सख्‍त कार्यवाई की।

यूनिवर्सिटी ( CSJM University) ने जांच में रैगिंग की घटनाओं को सही पाया और आरोपी छात्रों पर एक साल के निलंबन और 50 हजार के जुर्माने का आदेश दिया। अब इन छात्रों से हॉस्‍टल भी खाली कराया जा रहा है।

एनआईए की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली समेत कई राज्यों में छापा

कुलसचिव डा. अनिल ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद जांच की गई जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार को दोषी छात्रों को निलंबित किया गया है।

बता दें कि यह पहला मौका है कि जब सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में रैगिंग के प्रकरण में छात्रों का निलंबन, आर्थिक दंड व छात्रावास खाली कराने की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version