Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑक्सीज़न ला रहा टैंकर रास्ता भटका, इंतजार में 7 मरीजों की ‘उखड़’ गई सांसे

oxygen tanker

oxygen tanker

हैदरबाद के एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत से कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो गई। ये घटना सरकारी अस्पताल किंग कोटी की है।

इस अस्पताल में ऑक्सजन की किल्लत थी। ऑक्सीजन की नई खेप लेकर एक टैंकर अस्पताल आ रहा था, लेकिन टैंकर का ड्राइवर रास्ता भटक गया। वो सही समय पर ऑक्सीजन लेकर अस्पताल नहीं पहुंच सका।

इधर अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। लोग ड्राइवर का इंतजार कर रहे थे। धीरे-धीरे आईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम होने लगा। मरीजों की सांसें उखड़ने लगी। थोड़ी ही देर में ऑक्सीजन का सप्लाई लेवल खतरे से नीचे चला गया। देखते ही देखते रविवार को इस अस्पताल में 7 मरीजों की मौत हो गई।

देश में कोरोना के 3.66 लाख के पार नए मामले, 3.53 से अधिक लाख मरीज रोगमुक्त

रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक में दोपहर से ही ऑक्सीजन का प्रेशर कम दिखा रहा था। अस्पताल के अधिकारियों ने तुरंत टैंक को भरने का निर्देश दिया। लेकिन ऑक्सीजन को लेकर आ रहा टैंकर ड्राइवर रास्ता भटक गया।

हैदराबाद के नायारणगुड़ा पुलिस ने काफी मेहनत के बाद टैंकर को खोज निकाला, लेकिन जबतक टैंकर ऑक्सीजन लेकर अस्पताल पहुंचता तबतक देर हो चुकी थी और 7 मरीजों की मौत हो चुकी थी।

इस हॉस्पिटल में हुआ कोरोना का हमला, 80 डॉक्टर पॉज़िटिव, एक की मौत

इस घटना पर अस्पताल प्रशासन चुप है। इस बात को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि ऑक्सीजन लेकर आ रहे टैंकर को ग्रीन कॉरिडोर क्यों नहीं मुहैया कराया गया।

Exit mobile version