श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में तिरंगा (Tiranga) नहीं फहराया गया। इसके बाद स्कूल के 7 शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। इन शिक्षकों को स्कूल से निलंबित (Suspended) कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है।
किश्तवाड़ जिले के इंदरवाल एरिया में एक स्कूल में 15 अगस्त के दिन तिरंगा (Tiranga) नहीं फहराया गया था। इसको लेकर स्कूल के 7 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
वृंदावन परिक्रमा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा, 15 घायल
शिक्षा विभाग ने उन सभी शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है और इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। जब तक कमेटी इस मामले में जांच पूरी करेगी, तब तक ये सभी शिक्षक सस्पेंड रहेंगे।