Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेवर एयरपोर्ट के लिए खाली किए जाएंगे 7 गांव, अगस्त में होगा भूमि पूजन

Youth will get skill training for Jewar Airport and Film City

Youth will get skill training for Jewar Airport and Film City

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन का रास्ता साफ हो चुका है। जून के आखिर तक 7 और गांव खाली हो जाएंगे। सभी गांव वालों को टाउनशिप में शिफ्ट किया जा रहा है। अगस्त में एयरपोर्ट का भूमि पूजन है।

इस मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी चीफ गेस्ट तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ होस्ट के रूप में मौजूद रहेंगे। साल 2024 में एयरपोर्ट से पहली उड़ान शुरू हो जाएगी। मेंटेनेंस वर्कशॉप के चलते एयरपोर्ट पर रनवे की संख्या बढ़ा दी गई है। हाल ही में एसबीआई (SBI) ने एयरपोर्ट के लिए 3725 करोड़ रुपये का लोन दिया है। नोएडा फिल्म सिटी का पहला फेज भी एयरपोर्ट की पहली उड़ान के साथ ही बनकर तैयार हो जाएगा।

जानकारों की मानें तो हाल ही में एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 7 और गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया है। इस महीने की 30 तारीख तक गांवों को पूरी तरह से खाली करा लिया जाएगा। 7 गांव दयानतपुर खेड़ा, रोही, नगला शरीफ, नगला फूल खां, किशोरपुर, नगला छीतर और नगला गणेशी के ग्रामीणों के लिए टाउनशिप तैयार कर दी गई है।

‘घर वापसी’ कर सकते हैं मुकुल रॉय, शीर्ष नेताओं के साथ आज अहम बैठक

सभी को नियमानुसार प्लॉट दे दिए गए हैं। करीब 48 हेक्टेयर में यह टाउनशिप तैयार की गई है। वहीं, 7 गांवों की 1350 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

जेवर में बनने वाला एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा, लेकिन इसके साथ ही यहां देश का सबसे बड़ा हवाई जहाजों की मरम्मत करने का वर्कशॉप एमआरओ (मेंटिनेंस रिपेयरिंग एंड ओवरहॉलिंग) हब भी बन रहा है। इसी के चलते जेवर एयरपोर्ट पर 2 नहीं 5 रनवे बनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ है।

योगी सरकार VVIP जिले में 13272 गरीबों को देगी PM आवास का तोहफा

गौरतलब है कि अभी तक हवाई जहाजों के इंजन की मरम्मत का काम ज़्यादातर खासतौर से सिंगापुर, श्रीलंका और दूसरे यूरोपीय देशों में कराया जाता है। लेकिन, अब सरकार के इस कदम से एयर एवियशन कंपनियों को बड़ी राहत मिलेगी और आर्थिक बचत भी होगी। साल 2024 तक जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के रनवे अपना काम शुरू कर देंगे। जेवर एयरपोर्ट से पहला विमान 2024 में उड़ान भरेगा। ज्यूरिख कंपनी एयरपोर्ट का निर्माण करेगी।

Exit mobile version