Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश के इन 5 राज्यों में कोरोना से हुई 70 फीसदी मौत , देखें चौंकाने वाले आंकड़े

लखीमपुर खीरी में 110 नए कोरोना पाॅजिटिव 110 new corona positive found in Lakhimpur Kheri,

लखीमपुर खीरी में 110 नए कोरोना पाॅजिटिव

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के 38 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं। जिनमें मरने वालों की संख्या 67 हजार पार कर चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को बताया गया है कि कोरोना वायरस की वजह से 70 फीसदी मौतें सिर्फ देश के पांच राज्यों में हुई हैं।

कुरान का अपमान : पहले थूका और फिर फाड़ दिए पन्ने, देखें वायरल वीडियो

इन राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु शामिल हैं। मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में प्रति 10 लाख आबादी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2792 दर्ज की गई है।

सीएम योगी बोले- सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए यूपी में भी एक एजेंसी का हो गठन

हालांकि कम मृत्यु दर होने के कारण भारत उन देशों में शामिल है जहां मृत्यु दर कम है। वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या मौजूदा मरीजों की संख्या में 3.6 गुना अधिक है।

 6 महीने से लेकर एक साल तक  शरीर में रहती है एंटी बॉडी

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों के शरीर में बनने वाली एंटीबॉडी को लेकर मंत्रालय ने कहा कि कई रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि इसका असर 6 महीने से लेकर एक साल तक बॉडी में रहता है। मास्क के बारे में कहा गया है कि अपनी निजी गाड़ी में मास्क की जरूरत नहीं है। हालांकि यदि आप ग्रुप में हैं और एक ही गाड़ी में हैं तो मास्क लगाना होगा। साथ ही फिजिकल एक्टिविटी के लिए भी मास्क लगाना होगा।

Exit mobile version