आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के इलुरु शहर में गुरुवार को पुलिस ने 70 किलोग्राम गांजा बरामद करने के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर वाहनों की जांच की गयी। जांच के दौरान एक कार में से 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
सपा नेता के पूर्व महासचिव पर महिला ने दर्ज कराया यौन शोषण का मुकदमा
जिसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। गांजा तीन बैगों में पैक था और तमिलनाडु के थंजावुर ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और कार को जब्त कर लिया है।