Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक विवाह ऐसा भी! 70 साल के ससुर ने 28 साल की बहू संग लिए 7 फेरे

Married

70 year old man married 28 year old daughter in law

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 70 साल का बुजुर्ग अपनी 28 साल की बहू से शादी (Marriage) रचा ली। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह अनोखा विवाह चर्चा का विषय बन गया है।

जनपद के बड़हलगंज थाना इलाके का यह मामला है। यहां छपिया उमराव गांव निवासी कैलाश यादव (70 वर्ष) ने अपने पुत्र की पत्नी पूजा (28 वर्ष) से मंदिर में विवाह कर लिया। बुजुर्ग की 42 साल छोटी लड़की से शादी (Marriage)  से हर कोई अचंभित है। अब इस शादीशुदा जोड़े की मंदिर में हुई शादी (Marriage)  के फोटो वायरल हैं। फोटो वायरल होते ही यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।

बता दें कि छपिया  गांव निवासी कैलाश यादव बड़हलगंज थाने के चौकीदार हैं। इनकी पत्नी की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है।

बांके बिहारी मंदिर में भक्तों ने भगवान संग खेली होली

कैलाश के 4 बच्चों में तीसरे नंबर की बहू पूजा के पति की मृत्यु के बाद अपनी जिंदगी कहीं और बसाने वाली थी। लेकिन इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया। इसके बाद उम्र और समाज के बंधनों की जंजीर तोड़ दोनों ने मंदिर में जाकर एक-दूजे के साथ सात फेरे ले लिए।

Exit mobile version