अलीगढ़। जिले में 70 साल की बुजुर्ग महिला को उसके पति द्वारा ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) देने का मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि उनकी बेटी ने भी उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। महिला का आरोप है कि उन्होंने थाने में मामला दर्ज करवाया। लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
पुलिस द्वारा कार्रवाई न किये जाने से परेशान पीड़िता शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और न्याय की गुहार लगाई। मामला क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी का है। पीड़ित महिला के मुताबिक मामला दस जनवरी का है। वह घर पर थीं। उनके पति मुंशिफ अली और उनके बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। इसके बाद पति ने उन्हें तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया।
पीड़िता का कहना है कि उनकी बड़ी बेटी कांग्रेस नेत्री हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बड़ी बेटी ने उन्हें बेरहमी से पीटा। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन उनकी बेटी के कांग्रेस में होने के कारण अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, पुलिस की कार्रवाई न होने से परेशान पीड़िता शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।
खुलेआम जाम छलकते दरोगा का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित
सीओ शिवप्रताप सिंह ने बताया कि इस महिला का संपत्ति का विवाद चल रहा है। महिला अपने पति से 20 वर्षों से अलग रह रही है। पीड़िता ने मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से ट्रिपल तलाक (Triple Talaq) व मारपीट की शिकायत की थी। इस पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।