Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSSSC ने वन दारोगा की भर्ती का जारी किया नोटिफिकेशन, मिलेगी इतनी सैलरी

Forest Inspector

Forest Inspector

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने वन दारोगा (Forest Inspector) भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. जो उम्मीदवार यूपी में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएसएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in/Default.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

इस भर्ती (UPSSSC Forest Inspector Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से वन एवं वन्यजीव विभाग में वन दारोगा के कुल 701 पद भरे जाएंगे. इनमें महिला वन दारोगा (Forest Inspector) के लिए 140 पद आरक्षित हैं. ऑनलाइन आवेदन 17 अक्टूबर से शुरू होंगे, उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 06 नवंबर 2022 तक का समय दिया जाएगा. इसके बाद करेक्शन विंडो 13 नवंबर 2022 को खोली जाएगी. सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरूरी जानकारी जैसे वैकेंसी डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और वेतन आदि नीचे देख सकते हैं.

यहां देखें खाली पदों का विवरण

अनारक्षित – 288 पद

अनुसूचित जाति – 160 पद

अनुसूचित जनजाति – 20 पद

अन्य पिछड़ा वर्ग – 163 पद

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए – 70

कुल खाली पदों की संख्य – 701 पद

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र, वानिकी, भूविज्ञान, कृषि, सांख्यिकी, पर्यावरण विज्ञान में दो या अधिक विषयों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए. या इंजीनियरिंग या वेटरनरी साइंस में बैचलर डिग्री मांगी गई है. इसके अलावा UPSSSC PET 2021 स्कोरकार्ड भी होना चाहिए.

JoSAA 2022 राउंड 1 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

आयु सीमा

उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 01 जुलाई 2022 तक 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी मानदंड के अनुसार छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए यूपीएसएसएससी वन दारोगा जॉब नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

जानें कितना मिलेगा वेतन (Forest Inspector Salary)

वेतन पे बैंड-1, वेतनमान 5200-20,200 रुपये, ग्रेड पे- 2800 रुपये, पे लेवल-05 के तहत 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तक वेतन मिलेगा.

आवेदन शुल्क

सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए केवल 25 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट नहीं दी गई है.

Exit mobile version