पटना| सीबीएसई 10वीं और 12वीं के 71 फीसदी विद्यार्थियों ने ऑनलाइन क्लास नहीं की है। जिन छात्रों ने ऑनलाइन क्लास की भी है, उनमें 50 फीसदी को पढ़ाई समझ में नहीं आई। ऐसे में अब बोर्ड परीक्षार्थियों को पास होने की चिंता सताने लगी है। यह स्थिति किसी एक छात्र की नहीं है, बल्कि पटना जोन (बिहार और झारखंड) के 80 फीसदी विद्यार्थी इस मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं।
सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय और सीबीएसई पाटलिपुत्र सहोदया कॉम्प्लेक्स की मानें तो पटना जोन के लगभग 71 फीसदी विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास नहीं कर सके हैं। जिन छात्रों ने ऑनलाइन क्लास की भी है, वे लगातार मोबाइल नेटवर्क, डाटा खत्म होने की समस्या से जूझ़ते रहे और उन्हें पढ़ाई समझ में नहीं आई है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से शुरू होगी स्नातक के स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया
अब जब बोर्ड परीक्षा नजदीक आ रही है तो विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने और पास होने को लेकर परेशान हैं। शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही काउंसिलिंग में हर दिन छात्रों के फोन कॉल आ रहे हैं।
ज्ञात हो कि कोरोना के कारण स्कूल बंद रहे। पूरे साल ऑनलाइन क्लास चलती रही। छात्र स्कूल की पढ़ाई से दूर रहे। जबकि बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गयी है। एलओसी भी भराया जा चुका है।
बोर्ड परीक्षा की तारीख आगे बढ़ेगी या समय पर होगी। इसको लेकर छात्र अब प्रश्न भी करने लगे हैं। छात्र अब ऑनलाइन क्लास नहीं करने की जानकारी दे रहे हैं। सेंट माइकल स्कूल के छात्र राहुल ने बताया कि ऑनलाइन क्लास से वह संतुष्ट नही है। ऑनलाइन पढ़ाई समझ में नहीं आई। स्कूल में क्लास होनी चाहिए। छात्र पंकज कुमार ने बताया कि सैंपल पेपर बहुत टफ है, समझ में नहीं आ रहा है।