Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ के के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में 7500 साधक एक साथ करेंगे योगाभ्यास

Yoga

Yoga

लखनऊ। नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) 21 जून को लेकर लखनपुरी में खासा उत्साह है। योग अभ्यास आरम्भ हो गया है। कई जगहों पर बुधवार को बृहद स्तर पर योग (Yoga) कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

एकल अभियान की ओर से शहर स्थित के।डी। सिह बाबू स्टेडियम में बड़े स्तर पर योग साधक संगम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकरी सोमवार को शहर के एक प्रतिष्ठित क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में अभियान के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी माधवेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि योग कार्यक्रम में 7500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

माधवेंद्र ने बताया कि योग (Yoga) के अलावा 30 मिनट के लिए हास्य योग का भी सत्र होगा। इसे दिल्ली के विशेषज्ञ जितेन्द्र कोही संचालित करेंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर यह कार्यक्रम पहले से होता रहा है लेकिन नगरीय स्तर पर पहली बार हो रहा है। इसमें किसी भी उम्र, जाति, धर्म, महिला-पुरुष व बच्चे भाग ले सकते हैं। पत्रकार वार्ता में आयोजन से जुड़े आशीष कुमार अग्रवाल, अशोक हलवासिया, संयोजक राजन सेंगर भी उपस्थित थे।

वहीं उप्र संस्कृत संस्थान की ओर से बुधवार को निरालानगर स्थित माधव सभागार परिसर में योगाभ्यास कराया जाएगा। तैयारियां शुरू हो गई हैं।

इसके अलावा जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट और भारतीय आदर्श योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मोती महल वाटिका में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्व धर्म के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय आदर्श योग संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्र ने योग के संबंध में संक्षिप्त परिचय के साथ किया। योगाभ्यास में आरए बाजार कैंट छावनी तोपखाना बाजार के बच्चों ने योग गुरु कृष्णदत्त मिश्र और लखनऊ योगा एसोसिएशन की सेक्रेटरी मालविका बाजपेई के निर्देशन में विभिन्न योगासनों को किया।

विकास कार्यों के साथ सीएम योगी के हाथों मिलेगी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की सौगात

बच्चों ने ताड़ासन, वृक्षासन, हस्तपादासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, बैठकर आसन में दंडासन, भद्रासन, उत्कटासन, शशांक आसन, वक्रासन आदि किया। संयोजक मुरलीधर आहूजा ने इन सभी बच्चों को गिफ्ट पैक, मेडल, टी शर्ट देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर योग गुरु कृष्णदत्त मिश्र, लखनऊ योगा एसोसिएशन की सेक्रेटरी मालविका बाजपेई, जश्न- ए-आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा, ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सैयद रफत ने योग के महत्व और आसनों के फायदे भी बताए।

Exit mobile version