राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है और गुरुवार को यहां इस संक्रमण के 7,546 नये मामले दर्ज किये गये गये तथा 98 मरीजों की मौत हुयी।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 7,546 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,10,630 हो गई।
सपा सांसद आजम खान के खिलाफ दो मुकदमों में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
वहीं 98 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 8,041 हो गयी। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 6658 मरीज ठीक हुये।
इसके साथ ही, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर घटकर 89.96 पर आ गयी है,जबकि सक्रिये मामलों की दर 9.03 है।
स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि हुयी और यह अब 43,221 हो गये हैं।