Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 लग्जरी कार से 77 किलो गांजा बरामद, चार तस्कर भेजे गए जेल

arrested

arrested

मथुरा। जिले की राया पुलिस और एसओजी टीम ने जीरो ड्रग्स अभियान के पहले ही दिन शुक्रवार की दोपहर पिरसुआ बंबा, बिचपुरी के समीप से लग्जरी कार से 77 किलो गांजा जब्त करते हुए चार तस्करों को पकड़ा (Arrested) है।

बरामद गांजे की बाजारू कीमत पुलिस 12 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपितों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जीरो ड्रग्स अभियान के तहत पहले ही दिन राया थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरि बाजपेयी, एसओजी उपनिरीक्षक राकेश यादव ने चेकिंग के दौरान पिरसुआ बंबा, बिचपुरी के समीप से लग्जरी कार होंडा सिटी की डिग्गी के अलावा बम्पर में बनाये गये गुप्त बॉक्स से 77 किलो गांजा बरामद कर चांद बिलोच, फिरोज खान, मौहम्मद इरसाद, अनवर हुसैन को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, तो आरोपितों ने बताया कि पिछले काफी समय से अवैध मादक पदार्थो की तस्करी कर रहे हैं, वह पेडेरु, विशाखापट्टनम (आन्ध्र प्रदेश) से करीब 02 हजार रुपये प्रतिकिलो में गांजा खरीद कर एनसीआर के जनपद गाजियावाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, बुलन्दशहर, मथुरा आदि में 15-20 हजार रुपये प्रति किलो में बेचते हैं।

आज चारों आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की बरामदगी कर थाना राया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजा गया है।

Exit mobile version