Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 775 नए मामले, रिकवरी रेट 96.62 फीसदी हुई

corona in up

उप्र में कोरोना के 526 नए मामले

कोरोना काल के दौरान ढाई करोड़ से अधिक टेस्ट करना वाला उत्तर प्रदेश इस दिशा में देश के अन्य राज्यों से काफी आगे है।

सूबे के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को पत्रकारो को बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर ड्राई रन का फाइनल अभियान 11 जनवरी को पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा, जिससे किसी प्रकार की कमी को पहले से ही दूर कर लिया जायेगा। इसके साथ ही वैक्सीन भण्डारण, सुरक्षा आदि की व्यवस्था की जा रही है तथा वैक्सीन आने के बाद तय लक्षित समूहों को लगाने की कार्यवाही की जायेगी।

मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,46,056 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,50,34,039 सैम्पल की जांच की गयी है, 2.50 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला देश में प्रथम राज्य उत्तर प्रदेश बन गया है।

रायबरेली के रेल कारखाना में यूजर्स डिपो मॉडयूल का आज हुआ शुभारंभ

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 775 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 11,535 कोरोना के एक्टिव मामले में से 4,713 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,056 लोग ईलाज करा रहे हैं, प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 96.62 है। प्रदेश में अब तक कुल 5,71,606 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

श्री प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर 11 जनवरी को पूरे प्रदेश के 1500 केन्द्रों पर ड्राई रन का फाइनल अभियान चलाया जायेगा।

Exit mobile version