लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को 78 लोग कोरोना (Corona) संक्रमित मिले। अस्पतालों में 10 मरीज भर्ती हैं जबकि 16 ने कोविड को मात दी। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 340 हो गई है।
करीब आठ माह बाद एक दिन में इतने लोग संक्रमित पाए गए। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अफसरों ने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि अलीगंज में 16 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आलमबाग में 14 लोग संक्रमण की जद में आए। कैसरबाग में 10, इंदिरानगर में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
लखनऊ में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी
टूडियागंज व एनके रोड इलाके के दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं। सरोजनीनगर में 10, चिनहट में आठ, काकोरी व गोसाईंगंज में एक-एक लोग संक्रमित पाए गए हैं।