देश में कोरोना कहर कम होता दिखाई दे रहा है। पिछले दिन के मुकाबले सोमवार को नए मामले में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 हजार 256 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 1422 लोगों की मौत हो गई।
पिछले 24 घंटे 78 हजार, 190 मरीज स्वस्थ हुए हैं। पिछले 39 दिनों से लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक है। वहीं, देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 14 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घटे में पॉजिटिविटी दर 3.83 प्रतिशत रही है।
आज से शुरू हुआ वैक्सीनेशन का नया चरण, हर दिन लगेंगे इतने लाख लोगों को टीका
सोमवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 2,99,35,221 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,88,135 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 7,02,887 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,88,44,199 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रिकवरी रेट 96.36 फीसद
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 13 लाख से अधिक टेस्ट
आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 13 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अबतक कुल 39.24 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।