Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कन्हैयालाल मर्डर केस में 7वीं गिरफ्तारी, NIA के हत्थे चढ़ा मुख्यारोपी का करीबी

Kanhaiyalal murder case

Kanhaiyalal murder case

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyala Murder Case) मामले में एक और गिरफ़्तरी हुई है। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 7वीं गिरफ्तारी की है। NIA ने शनिवार को 31 साल के फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बाबला को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के उदयपुर का ही रहने वाला है। इससे पहले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक NIA के एक प्रवक्ता ने रविवार को इस मामले में हुई सातवीं गिरफ्तारी की जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि शेख उर्फ बाबला को शनिवार शाम गिरफ्तार किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि शेख दो मुख्य आरोपियों में से एक रियाज अख्तरी का करीबी आपराधिक सहयोगी है और उसने दर्जी को मारने की साजिश में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

28 जून को हुई थी हत्या

उदयपुर में 28 जून की दोपहर दो युवकों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का दी थी। बताया गया कि मृतक कन्हैया लाल के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए थे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो शेयर कर कहा था कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या की है।

इतना ही नहीं आरोपियों ने पीएम मोदी को भी धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज और गोस मोहम्मद को राजसमंद के भीम इलाके से अरेस्ट कर लिया था और राजस्थान सरकार की ओर से एसआईटी का गठन भी किया गया था। हालांकि बाद में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी थी।

45 मिनट तक हवा में लटके MLA समेत 70 लोग, सुरकंडा देवी मंदिर की रोप-वे ट्रॉली अटकी

वीडियो बनाकर सिर कलम करने की कही थी बात

हत्या के आरोपी रियाज मोहम्मद ने 17 जून को ही वीडियो बनाया था और दावा किया था कि सिर कलम करने के बाद वह वीडियो शेयर करेगा। सूत्रों के मुताबिक, रियाज भीलवाड़ा के आसींद इलाके का बताया जा रहा है। दूसरे आरोपी का नाम गौस मोहम्मद है। दोनों उदयपुर के खांजीपीर इलाके के रहते थे।

Exit mobile version