प्रयागराज| प्रयागराज में प्रीतम नगर स्थित ज्ञानोदय टेक्निकल इंस्टीट्यूट में एसएससी-सीएचएसएल स्किल टेस्ट की परीक्षा के दौरान गुरुवार को पुलिस ने आठ फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी आरोपी पैसे लेकर दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। पुलिस ने मूल अभ्यर्थियों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। मास्टर माइंटड बिहार के नालंदा का रहने वाला बताया गया है।
ज्ञानोदय टेक्निकल इंस्टीट्यूट प्रीतमनगर के निदेशक ज्ञानेन्द्र सिंह ने गुरुवार को पुलिस को बताया कि उनके यहां परीक्षा आयोजित की गई है। इसमें कुछ अभ्यर्थियों के स्थान पर उनके प्रवेश पत्र में अपनी फोटो चस्पा कर अन्य लोग परीक्षा दे रहे हैं। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम परीक्षा केंद्र पहुंची।
कृषि कानून के विरोध में आज सड़कों पर उतरेंगे यूपी के किसान
फर्जी पहचान पत्र वाले आठ अभ्यर्थियों तथा मूल अभ्यर्थी जो परीक्षा केन्द्र के बाहर खड़े थे, उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में प्रथम पाली के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे व्यक्तियों ने अपना नाम मनु कुमार पुत्र बब्बन यादव निवासी ग्राम बाला ठाकुर पो0 कराई नौवतपुर दानापुर जिला पटना, विजय कुमार पुत्र राम सिंह निवासी रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, राज पुत्र राम पटेल निवासी पोस्ट बिहारशरीफ नालन्दा बिहार को गिरफ्तार किया गया।
द्वितीय पाली के कुन्दन कुमार पुत्र अरुण सिंह निवासी कमला गोपालपुर थाना मनेर जनपद पटना बिहार, मनीष कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी राम कृष्ण नगर कंकडर बाग पटना बिहार, कुनाल कुमार पुत्र विनय सिंह निवासी वैशाली थाना वैशाली जिला वैशाली बिहार, गौलीधर कुमार पुत्र जगदीश यादव निवासी जोरारपुर पो 0 दैली थाना हरनौथ जिला नालन्दा बिहार, चन्दन कुमार पुत्र राम पुकार सिंह निवासी ग्राम एकवारी कृष्णानगर जिनपुरा रोड बिहटा पटना बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया।
इनके कब्जे से आधार कार्ड, फर्जी प्रवेश पत्र समेत सामान बरामद किया गया है। इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज अरुण कुमार चतुर्वेदी, चन्द्रभानु, अब्दुल कलाम, नरेन्द्र सिंह, इन्द्रप्रताप सिंह, अंशू यादव, सविता प्रजापति शामिल थे।