Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व सीएम समेत 8 विधायक बीजेपी में शामिल

Congress

Congress mla joined bjp

पणजी। गोवा में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए। पार्टी में शामिल होने से पहले कांग्रेस के इन बागी विधायकों ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से भी मुलाकात की।

बीजेपी जॉइन करने वाले विधायकों में पूर्व सीएम दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस शामिल हैं। इससे पहले बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने भी दावा किया था कि आज कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे।

कांग्रेस (Congress) को ये झटका ऐसे वक्त पर लगा, जब पार्टी देशभर में खोई अपनी जमीन को तलाशने के लिए ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकाल रही है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता देशभर में 150  दिन की 3570 किमी की यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरेगी।

गोवा में कांग्रेस (Congress) के 11 विधायक

40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हुए थे।  इसमें से बीजेपी गठबंधन (NDA) के 25 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के 11 विधायक थे। अब इनमें से 8 बीजेपी में शामिल हो गए।

गोवा में मार्च में सरकार के गठन के बाद यह दूसरा मौका है, जब कांग्रेस में फूट की चर्चा थी। इससे पहले जुलाई में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने चर्चा थी। हालांकि, कांग्रेस ने सही समय पर सक्रियता दिखाते हुए ये बगावत रोक ली थी।

निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरी, 7 की मौत

उस वक्त कांग्रेस के विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक और दलीला लोबो के बागी होने की चर्चा थी। हालांकि, कांग्रेस ने माइकल लोबो को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया था।

Exit mobile version