लेबनान की राजधानी बेरुत में हुए धमाके में 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह हमला हिज्बुल्ला सदस्यों के पेजर में विस्फोट (Pager Blast) हुआ है। घायलों में ईरान के राजदूत भी घायल हो गए हैं। बाजार में हुए धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। इन विस्फोट के पीछे इजराइल की तरफ से की गई हैकिंग का दावा किया जा रहा है। मीडिया की ताजा खबरों के मुताबिक इसमें 8 लोगों की मौत हो गई।
हिजबुल्लाह ने इसमें इजराइल का हाथ होने का शक जताया है। हमले के बाद लेबनान सरकार ने सभी लोगों से अपने पास रखे पेजर फेंकने को कहा है। पेजर के अलावा रेडियो और ट्रांसमीटर भी ब्लास्ट (Pager Blast) होने की सूचना है। मरने वालों और घायलों की संख्या का ये दावा टाइम्स ऑफ इजराइल ने किया है।
Dozens of people have been injured in Lebanon as a result of an electronic attack, Sputnik’s correspondent reports
Al Jazeera reports hacking and simultaneous undermining of Hezbollah’s encrypted communications network pic.twitter.com/IgJBTBhM78
— Sputnik (@SputnikInt) September 17, 2024
लेबनान के साथ ही सीरिया में भी पेजर ब्लास्ट (Pager Blast) की घटनाएं सामने आई हैं। इसमें भी हिजबुल्लाह के कई लड़ाके घायल हुए हैं। इन्हें सीरिया की राजधानी दमिश्क और उसके आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है। हिजबुल्लाह पर हुआ ये ताजा हमला दिल दहलाने वाला है। लेबनान में जिस तरह से सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया गया है, अपने आप में इस तरह का पहला हमला है। इन हमलों को लेकर हिजबुल्लाह ने बयान जारी किया है।
हम ब्लास्ट के कारणों का पता लगा रहे हैं: हिजबुल्लाह
इसमें कहा है कि मंगलवार को करीब 3:30 बजे पेजर ब्लास्ट होने शुरू हो गए। इन ब्लास्ट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह की एजेंसियां विस्फोटों के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इन हमलों की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो दिल दहला देने वाली हैं। इनमें देखा जा सकता है कि खून से लथपथ लोग जमीन पर पड़े हुए हैं। भारी संख्या में लोगों के घायल होने की वजह से अस्पतालों में भी अफरा-तफरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों से इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को भर्ती करते वक्त अलर्ट रहने के लिए कहा है। साथ ही जिनके पास पेजर हैं, उनसे दूर रहने के लिए कहा है। स्वास्थ्य कर्मियों से वायरलेस डिवाइस का इस्तेमाल करने से बचने के लिए भी कहा है।
पेजर अटैक में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर के घायल होने का दावा किया गया है। सऊदी के अलहदाथ समाचार चैनल के मुताबिक, इन विस्फोटो में शीर्ष कमांडर के साथ उनके सहयोगी नेता और सलाहकार घायल हुए हैं। एक हिजबुल्लाह सांसद के बेटे की मौत हो गई है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद का नाम अली अम्मार है।
नसरल्लाह ने दी थी सेलफोन न रखने की चेतावनी
अभी तक इजराइल की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पूर्व में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने अपने लोगों से कहा था कि वो सेलफोन न रखें। फोन का इस्तेमाल इजराइल उनकी गतिविधियों को ट्रैक करने में कर सकता है। साथ ही निशाना बनाकर हमलों को भी अंजाम दे सकता है।