Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखीमपुर हिंसा: पिटाई, ब्रेन हेमरेज और घिसटने से हुई 8 मौतें, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को भड़की हिंसा में मारे गए 8 लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट में पता चला है कि, किसी की मौत शॉक लगने से तो किसी की ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात सामने नहीं आई है। सोमवार को इस हिंसा में मारे गए लोगों का पोस्टमॉर्टम किया गया था।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या मिली मौत की वजह?

  1. लवप्रीत सिंह (किसान)

– घिसटने से हुई मौत, शरीर पर चोट के निशान पाए गए। शॉक और हेमरेज मौत का कारण।

  1. गुरविंदर सिंह (किसान)

– दो चोट और घिसटने के निशान पाए गए। धारदार या नुकीली चीज से आई चोट। शॉक और हेमरेज।

  1. दलजीत सिंह (किसान)

– शरीर पर कई जगह घिसटने के निशान मिले, इसी कारण हुई मौत।

  1. छत्र सिंह (किसान)

– मौत से पहले शॉक, हेमरेज और कोमा। शरीर पर घिसटने के भी निशान मिले।

  1. शुभम मिश्रा (भाजपा नेता)

– लाठी-डंडो से हुई पिटाई, शरीर पर दर्जनभर से अधिक जगहों पर चोट के निशान पाए गए, इसी कारण हुई मौत।

  1. हरिओम मिश्रा (अजय मिश्रा का ड्राइवर)

– लाठी-डंडों से पिटाई, शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले। मौत से पहले शॉक और हेमरेज।

  1. श्याम सुंदर (भाजपा कार्यकर्ता)

– लाठी-डंडों से पिटाई, घिसटने से दर्जनभर से अधिक चोटें आईं।

  1. रमन कश्यप (स्थानीय पत्रकार)

– शरीर पर पिटाई के कई सारे निशान, शॉक और हेमरेज के कारण हुई मौत।

मंथनः कोवैक्सीन को WHO की मंजूरी मिलेगी या नहीं ? आज होगा फैसला

मृतकों के परिजनों को 45 लाख का मुआवजा

आपको बता दें कि, सोमवार को प्रशासन और किसानों के बीच समझौता हो गया। दोनों पक्षों में तय हुआ कि हिंसा में मारे गए चारों किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी। साथ ही, हिंसा में जख्मी हुए लोगों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे।

Exit mobile version