Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंग्लैंड के 8 खिलाडी़ स्वेदश लौटे, शीर्ष 3 कुछ दिनों में छोड़ेंगे भारत

8 players from England return home, top 3 will leave India in a few days

8 players from England return home, top 3 will leave India in a few days

आईपीएल 2021 को कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। जिसके बाद ही इसमें खेल रहे जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और सैम क्यूरन सहित इंग्लैंड के आठ क्रिकेटर बुधवार सुबह-सुबह हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतर गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईपीएल गवनिर्ंग काउंसिल के फैसले के बाद भारत से लौटे अन्य क्रिकेटरों टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली और जेसन रॉय शामिल हैं।

आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद घर वापस लौटे भारतीय कप्तान विराट कोहली

 

साथ ही स्काई स्पोर्ट्स ने बताया कि शेष तीन – डेविड मलान, क्रिस जॉर्डन और इयोन मोर्गन अगले कुछ दिनों में भारत छोड़ देंगे। सभी आने वाले खिलाड़ियों को 10 दिनों के लिए सरकार द्वारा अनुमोदित होटलों में क्वारंटीन करना होगा, क्योंकि भारत को कोविड -19 के बढ़ते मामलों के कारण ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत को लाल सूची में डाल दिया गया है।

Kate Cross ने सोशल मीडिया के जरिये चेन्नई सुपर किंग्स को कहा शुक्रिया

 

सभी अंग्रेज खिलाड़ियों ने भारत छोड़ने से पहले कोरोना टेस्ट कराया था और नेगेटिव आने के बाद ही फ्लाइट पकड़ सके थे। ये सभी खिलाड़ी आईपीएल रद्द किए जाने के फैसले के बाद से वे सेल्फ आईसोलेट थे। इस दौरान इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खिलाड़ियों के लगातार संपर्क में था।

 

Exit mobile version