पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ जिले के शोरनूर में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। पुलिस ने 40 बक्सों में रखी गई 8000 जिलेटिन छड़ों (Gelatin Sticks) को लावारिस हालत में जब्त किया है।
Kerala | Around 8000 gelatin sticks in 40 boxes found abandoned near a quarry in Shornur, Palakkad district, say police. Further investigation underway pic.twitter.com/xg7kxZqu4J
— ANI (@ANI) August 4, 2022
UPPCL ने लागू की बिजली की नई दरें, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर
शोरनूर पुलिस ने यह सामग्री जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह सामग्री एक खदान के पास मिली है, इसलिए माना जा रहा है कि यह खनन कार्यों के इस्तेमाल के लिए रखी गई हो।