Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंडाल पर गिरा 80 फीट रावण का धड़, दशानन के पुतले का सिर भी टूटकर गिरा

Ravan

Ravan

कोटा। राजस्थान कोटा में राष्ट्रीय दशहरा मेला में रावण (Ravana) दहन किया जाना है। इसके लिए शुक्रवार रात को क्रेन की मदद से 80फीट लंबे रावण को खड़ा किया जा रहा था। क्रेन की मदद से रावण का धड़ करीब 12-15 फीट ऊंचाई तक उठाया गया और उसी दौरान अचानक क्रेन मे बंधा पट्टा टूट गया। पट्टा टूटने के कारण रावण का धड़ वहां बन रहे पंडाल पर गिर गया और रावण का सर धड़ से अलग हो गया। पंडाल पर गिरने से उसमें बड़ा छेद हो गया।

रावण (Ravana) के धड़ का पीछे का हिस्सा भी टूट गया। मौके पर काफी लोग मौजूद थे। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ और सूचना मिलने पर मेला समिति के अध्यक्ष व निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां शनिवार को शाम के समय रावण का दहन होना है, ऐसे में राष्ट्रीय दशहरे महीने का रावण दोबारा से तैयार किया जाना है। इस अव्यवस्था के बाद यहां पर फिर से कुछ तैयारियां की जानी हैं।

यहां पर रावण दहन की तैयारियों के दौरान मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले खड़े हो गए, जबकि रावण (Ravana) के धड़ को उठाने के दौरान क्रेन में बंधा हुआ पट्टा भी टूट गया और रावण गिर गया। जिस समय रावण के पुतले को खड़ा करना चाह रहे थे, उस दौरान वहां पर बारिश भी शुरू हो गई। अचानक बदले मौसम के कारण रावण के धड़ को क्रेन में रोककर रखना पड़ गया।

बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले की होगी रावण और जैसी दुर्गति: सीएम योगी

हालांकि, रावण के धड़ के गिरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यहां आयोजित किए जाने वाले इस रावण दहन कार्यक्रम में दूर-दूर से लोग आते हैं, ऐसे में रावण को बनाने के लिए दिल्ली से कलाकारों को बुलाया गया था। इसके बाद 80 फीट लंबे रावण को बनाया गया था।

Exit mobile version