इटावा । इटावा में शुक्रवार को 80 और कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1949 हो गयी है। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तादात बढ़ कर 37 हो गयी है।
सीडीओ राजागणपति आर ने बताया कि कोरोना केस के दौरान मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के बराही टोला निवासी 82 साल के वृद्ध की सैफई कोबिड अस्पताल में 27 अगस्त की रात हुई। वृद्ध को 25 अगस्त को रात करीब साढ़े नौ बजे भर्ती कराया गया था।
शोपियां एनकाउंटर में मारे गए चार आतंकी, एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण किया
उन्होंने बताया कि आज जिले में 80 कोरोना संक्रमितों के मिलने से संख्या 1949 तथा 28 दिन में 1247 हो गई है। संक्रमितों में जेल के 44 बंदी भी शामिल हैं। इनमें दो की उम्र 70 और तीन की उम्र 60 साल या इससे अधिक है। जेल में आठ दिन के अंदर संक्रमित बंदियों की संख्या 228 हो गई है। इनके अलावा शहर के 56 साल के एक बड़े कारोबारी और पंजाबी कालोनी निवासी के अलावा लालपुरा निवासी एवं 69 साल के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री शामिल हैं। भरेह थाना का सिपाही भी संक्रमित मिला है।