लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Cabinet) के 41 में से 33 मंत्रियों में अधिकतर लोग जीत चुके है या फिर जीत के करीब हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी समेत 6 मंत्री हारे
समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य को 6841 मतों से चुनाव में पराजित कर दिया।
यूपी विधानसभा चुनाव में योगी मंत्रिमंडल के 42 मंत्री उम्मीदवार थें। जिनमें से 7 उम्मीदवार पीछे हैं। तीन उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिल नगर और नकुड़ से धर्म सिंह सैनी हार गए हैं। वहीं घोसी से दारा सिंह चौहान 21,453 वोटों से जीते हैं। वहीं सुरेश खन्ना शाहजहांपुर से जीते, सतीश महाना महाराजपुर से जीते, आशुतोष टंडन लखनऊ पूर्व से जीते, रमापति शास्त्री मनकापुर से जीते, अनिल राजभर शिवपुर से जीते, सूर्य प्रताप शाही पथरदेवा से जीते, सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से जीते, नंद गोपाल नंदी इलाहाबाद दक्षिण से जीते, राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह पट्टी चुनाव से हार गए।
वहीं जयप्रताप सिंह बांसी से जीते, राम नरेश अग्निहोत्री भोगांव से जीते, सतीश चंद्र द्विवेदी इटवा से हारे, रवींद्र जयसवाल वाराणसी उत्तर से जीते, नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण से जीते, उपेंद्र तिवारी फेफना से हारे, इसके अलावा योगी सरकार के 13 राज्य मंत्रियों में से संगीता बलवंत बिंद गाजीपुर से आगे, पल्टू राम बलरामपुर से आगे, सुरेश पासी जगदीशपुर से आगे, जय प्रकाश निषाद रुद्रपुर से आगे, गिरीश चंद्र यादव जौनपुर से पीछे, अजीत पाल सिकंदरा से आगे, नीलिमा कटियार कल्याणपुर से आगे, मनोहर लाल मन्नू कोरी महरोनी से आगे, रणवेंद्र प्रताप सिंह धुन्नी हुसैनगंज से पीछे, बलदेव सिंह औलख बिलासपुर से जीते, गुलाब देवी चंदौसी से आगे, छत्रपाल गंगवार बहेड़ी से आगे, महेश गुप्ता बदायूं से आगे, बृजेश पाठक लखनऊ कैंट से जीतें श्रीराम चौहान खजनी से आगे, आनंद स्वरूप शुक्ला बैरिया से पीछे चल रहे हैं।
इसके अलावा भाजपा सरकार के अन्य नौ मंत्रियों श्रीकांत शर्मा मथुरा से जीतें। सुरेश राणा थाना भवन से चुनाव हार गए। लक्ष्मी नारायण चौधरी छाता से आगे, अतुल गर्ग गाजियाबाद से आगे, कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर से आगे, संदीप सिंह अतरौली से आगे, दिनेश खटीक हस्तिनापुर से आगे, जीएस धर्मेश आगरा कैंट से आगे व अनिल शर्मा शिकारपुर से आगे चल रहे थे।