Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेवाड़ी के सरकारी स्कूलों में 80 छात्र कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

मुंबई के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद Mumbai schools closed till 31 December

मुंबई के स्कूल 31 दिसंबर तक बंद

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में नौ स्कूलों के 610 विद्यार्थियों में से 81 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा गांव तुर्कियावास स्कूल के 50 में से 23 विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा सरकारी स्कूल कुंड के 19 छात्र पॉजिटिव हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 नवंबर को 13 स्कूलों से कुल 837 सैंपल लिए गए थे, इनमें से नौ स्कूलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं।

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी करेंगे 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

वहीं चार स्कूलों से लिए गए 227 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। 13 स्कूलों में से रेवाड़ी के दो बड़े निजी स्कूल भी हैं। एक निजी स्कूल के 30 में से 8 व दूसरे स्कूल के 60 में से 12 विद्यार्थी पॉजिटिव मिले हैं। स्कूलों में विद्यार्थी के पॉजिटिव मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र खनगवाल ने बताया कि एहतियात के तौर पर तीन दिन के लिए स्कूल बंद किए जा रहे हैं।

संपर्क में आए सभी विद्यार्थियों व परिजनों की कोरोना जांच कराई जाएगी। कुंड स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक ही गांव पाडला के विद्यार्थी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं पाली स्थित सरकारी स्कूल में भी नौ विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा गोठडा टप्पा डहीना में नौ शिक्षकों सहित 10 लोग संक्रमित मिले हैं।

Exit mobile version