नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 80,472 नए मामले सामने आने से संक्रमिताें का आंकड़ा 62 लाख के पार पहुंच गया हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 86 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना संक्रमण को भी मात दी जिससे सक्रिय मामले सात हजार से अधिक घट गये।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की कुल संख्या अब 62,25,764 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 86,428 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 51,87,826 हो गयी है। संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की संख्या में 7,135 की कमी आयी है और अब यह 9,40,441 रह गयी है।
पिछले 24 घंटे के दौरान 1,179 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 97,497 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 15.11 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.57 फीसदी रह गये हैं जबकि रोगमुक्त होने वालों की दर 83.33 प्रतिशत हो गयी है।
India’s #COVID19 tally crosses 62-lakh mark with a spike of 80,472 new cases & 1,179 deaths reported in last 24 hours.
Total case tally stands at 62,25,764 including 9,40,441 active cases, 51,87,826 cured/discharged/migrated & 97,497 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/UA8LPNijNg
— ANI (@ANI) September 30, 2020
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4,666 कम हाेकर 2,60,789 रह गये हैं जबकि 430 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,181 हो गयी है। इस दौरान 19,212 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,69,159 हो गयी।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 3,689 की वृद्धि हुई है और राज्य में अब 1,07,756 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8,777 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,76,378 लोग स्वस्थ हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 3,681 कम होने से सक्रिय मामले 59,435 रह गये। राज्य में अब तक 5,780 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 6,22,136 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 1793 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 52,160 हो गये हैं तथा इस महामारी से 5715 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,36,981 मरीज ठीक हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 46,281 हो गयी है तथा 9453 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 5,36,209 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 61,869 हो गये तथा 719 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,24,688 हो गयी है।
ओडिशा में सक्रिय मामले 33367 हो गये हैं और 828 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 1,81,481 हो गयी है।
राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले 405 बढ़ने से यह संख्या 27,524 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5320 हो गयी है तथा अब तक 2,43,481 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 29,326 सक्रिय मामले हैं और 1127 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,60,933 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 26,064 सक्रिय मामले हैं तथा 4899 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,22,805 लोग स्वस्थ हुए हैं।
पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 16,824 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 92,277 हो गयी है जबकि अब तक 3359 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 21,317 है तथा 1,02,445 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2281 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 16,676 हैं तथा 3439 लोगों की मौत हुई है और 1,15,727 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 12,366 हो गये हैं। राज्य में 894 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,68,025 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1471, हरियाणा में 1356, जम्मू-कश्मीर में 1164, छत्तीसगढ़ में 916, झारखंड में 700, असम में 680, उत्तराखंड में 591, पुड्डुचेरी में 517, गोवा में 419, त्रिपुरा में 277, चंडीगढ़ में 158, हिमाचल प्रदेश में 183, मणिपुर में 65, लद्दाख में 58, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 53, मेघालय में 47, सिक्किम में 35, नागालैंड में 17, अरुणाचल प्रदेश में 16 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।