Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अतीक की हत्या के बाद अचानक बंद हुए 800 मोबाइल फोन, शाइस्ता की तलाश तेज

Atiq-Ashraf

Atiq-Ashraf

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed Murder)  और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की हत्या के बाद सर्विलांस में लगे लगभग तीन हजार मोबाइल फोन में से 800 बंद हो गए हैं। इनका डेटा खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस ने प्रयागराज में छापामारी तेज कर दी है।

पुलिस ने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ के के करीबियों की जानकारी जुटाने के लिए लगभग 3000 मोबाइल फोन सर्विलांस में लगाए थे। पुलिस का कहना है कि अतीक व अशरफ की हत्या के बाद लगभग 800 मोबाइल फोन अचानक बंद कर दिए गए।

जिन लोगों के नंबर बंद हुए हैं, उनमें अतीक की जमीन की खरीद-फरोख्त में शामिल लोग भी शामिल हैं। उमेश पाल के शूटरों की तलाश में पुलिस टीमों ने शूटर के दोस्तों रिश्तेदारों के साथ-साथ अतीक अहमद की जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़े लोगों के नंबर सर्विलांस पर लिए थे। बंद हुए नंबरों का डिटेल खंगाला जा रहा। उनकी कॉल डिटेल ली जा रही।

इस बीच 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस ने प्रयागराज में छापामारी तेज कर दी है। दो दिन उसकी कौशाम्बी जनपद में तलाश की गई। ड्रोन की भी मदद ली गई, लेकिन वह नहीं मिली।

साकेत कोर्ट में लड़की को गोलियों से भूना, मचा हड़कंप

शाइस्ता परवीन, उमेश पाल हत्याकांड से पहले 19 फरवरी को सीसीटीवी फुटेज में नज़र आयी थी। उसके साथ उमेश
पाल हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर भी नज़र आया था। साबिर पर पांच लाख का इनाम है और शाइस्ता पर 50 हज़ार का इनाम है। अतीक अहमद का दाहिना हाथ माने जाने वाला उसका गुर्गा असाद कालिया भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version