Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UPSC CSE में निकली 822 वैकेंसी, www.upsconline.nic.in पर करें आवेदन

Uttarakhand PCS

Uttarakhand PCS

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यूपीएससी सिविल सेवा में इस वर्ष 712 और भारतीय वन सेवा परीक्षा में 110 वैकेंसी है। भारतीय वन सेवा परीक्षा की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स पास करना होगा। यानी दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रीलिम्स एग्जाम कॉ़मन होगा। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 27 जून 2021 को होगी। ग्रेजुएट युवा इन प्रतिष्ठित पदों के लिए www.upsconline.nic.in पर जाकर 24 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया

– उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म दो चरणों में भरा जाएगा।

– पहले चरण में एप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन, दूसरे चरण में शुल्क भुगतान, परीक्षा केंद्र का चयन, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करना और घोषणा सहमति शामिल है।

– सबसे पहले आयोग की वेबसाइट (www.upsconline.nic.in) पर जाएं। होमपेज पर ‘ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर वेरियस एग्जामिनेशन ऑफ यूपीएससी’ (ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC ) लिंक पर क्लिक करें।

– नए वेबेपज पर ‘पार्ट-1 रजिस्ट्रेशन’ के ‘क्लिक हेयर’ लिंक पर जाएं। यहां पर ऑनलाइन निर्देशों को पढ़कर ‘यस’ बटन पर क्लिक करें। खुलने वाले फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी समस्त जानकारियां दर्ज कर दें।

टीएमसी इस दिन सभी 294 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नामों का कर सकती हैं ऐलान

– इसके बाद ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही सिस्टम द्वारा जनरेट यूनिक रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगा। इस रजिस्ट्रेशन आईडी की मदद से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी होगी।

– दूसरे चरण के लिए ‘पार्ट-2 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।

– इसके साथ ही निर्धारित स्थान पर फोटोग्राफ और सिग्नेचर की कॉपी स्कैन करके अपलोड करें।

– स्कैन की गई फोटोग्राफ जेपीजी प्रारूप में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए। फाइल का डिजिटल आकार 300 KB से अधिक नहीं होना चाहिए और 20 KB से कम नहीं होना चाहिए और रिजल्यूशन 350 पिक्सेल (चौड़ाई) X 350 पिक्सल (ऊंचाई) न्यूनतम, 1000 पिक्सेल (चौड़ाई) X 1000 पिक्सल (ऊंचाई) अधिकतम तथा इमेज फाइल की बिट डेप्थ 24 बिट होनी चाहिए।

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा की अधिसूचना जारी, परीक्षा 27 जून को

– अपनी तस्वीर अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किए हुए हस्ताक्षर को जेपीजी प्रारूप में अपलोड करें। प्रत्ये‍क फाइल का डिजिटल आकार 300 KB से अधिक नहीं होना चाहिए और 20 KB से कम नहीं होना चाहिए और रिजल्यूशन 350 पिक्सेल (चौड़ाई) X 350 पिक्सल (ऊंचाई) न्यूनतम, 1000 पिक्सेल (चौड़ाई) X 1000 पिक्सल (ऊंचाई) अधिकतम तथा इमेज फाइल की बिट डेप्थ 24 बिट होनी चाहिए।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी, जानें खास बातें

– फिर ‘फ्री पेमेंट’ पर क्लिक कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान किसी भी बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से या एसबीआई बैंक में नकद चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

– इसके बाद परीक्षा केंद्र के विकल्प का चयन करें।

– अंत में आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सामग्री की सावधानी पूर्वक जांच करके ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक करें। आई एग्री बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

– आई एग्री बटन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर लें और उस पेज का प्रिंटआउट निकाल लें।

Exit mobile version