Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मादक पदार्थो का कारोबार करने वाले 83 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

arrested

arrested

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती परिक्षेत्र के तीनो जिलों बस्ती, सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे पुलिस द्वारा मादक (Drugs) पदार्थो के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अबतक 83 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने यहां शनिवार को बताया है कि परिक्षेत्र के तीनो जिलों में मादक पदार्थो का कारोबार करने वालो के 83 कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। अभियान में बस्ती जिले मे 102 स्थानों पर दबिश दी गयी जिसमें 38 अभियोग पंजीकृत कर 38 व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया जिनके कब्जे से 4 हजार 3 सौ 75 लीटर अवैध शराब बरामदगी की गई।

संतकबीरनगर में कुल 112 स्थानों पर दबिश दी गयी जिसमें 21 अभियोग पंजीकृत कर 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 157 लीटर अवैध शराब व 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है। सिद्धार्थनगर में 124 स्थानों पर दबिश दी गयी जिसमें 24 अभियोग पंजीकृत कर 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें 191 लीटर अवैध शराब बरामद की की गयी है।

Exit mobile version