Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान के प्रवेशिका स्कूलों में हेडमास्टर की 83 भर्तियां, यहां करें आवेदन

RPSC

आरपीएससी

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रवेशिका स्कूलों के लिए हेडमास्टर (प्रधानाध्यापक) की 83 वैकेंसी निकली है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 मार्च 2021 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदार 23 अप्रैल 2021 तक एप्लाई कर सकेंगे।

शैक्षणिक योग्यता

– शास्त्री में सेकेंड क्लास/कम से कम 48 फीसदी मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री (साइंस/आर्ट्स ग्रुप) एवं शिक्षा शास्त्री/डिगी या एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा इन एजुकेशन

– किसी भी स्कूल में कम से कम 5 साल पढ़ाने का अनुभव

– हिन्दी भाषा का ज्ञान।

पे-मैट्रिक्स लेवल – 14

आयु सीमा – 21 वर्ष से 40 वर्ष। आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से की होगी।

आयु सीमा में छूट

– राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी और एमबीसी वर्ग के पुरुषों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

– सामान्य वर्ग की महिला व राजस्थान की EWS वर्ग की महिला को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

– राजस्थान की एससी, एसटी, ओबीसी और एमबीसी वर्ग की महिलाओं को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

– सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 350 रुपये निर्धारित हैं।

– राजस्थान के ओबीसी, एमबीसी – 250 रुपये

– राजस्थान के दिव्यांग, एससी/एसटी वर्ग – 150 रुपये।

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें

परीक्षा योजना

अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

इच्छुक उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version