Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश में कोरोना के 83 हजार नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 49.30 लाख के पार

देश में काेरोना महामारी की दिनों-दिन विकराल होती स्थिति के बीच कुछ राहत की बात यह रही कि पांच दिन के बाद संक्रमण के 90 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान इनकी संख्या 83,809 रही।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 83,809 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 49,30,237 पर पहुंच गया जबकि इससे पहले नौ सितंबर से 13 सितंबर तक कोरोना संक्रमितों की दैनिक वृद्धि 90 हजार से अधिक रही। नौ सितंबर को 95735, दस को 96551, ग्यारह को 97570, बारह को 94372 और तेरह सितंबर को 92071 मामले सामने आये। 94,372

कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 79,292 बढ़कर 38,59,400 हो गयी।

तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई, एक मोदी सरकार है जिसे खबर ना हुई : राहुल

स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 3,463 बढ़कर 9,90,061 हो गये हैं। इसी अवधि में 1,054 मरीजों की मौत हो गयी। देश में अब तक 80,776 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 20.08 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 78.28 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.64 फीसदी है।

कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है और यह 914 बढ़कर 2,91,630 हो गयी तथा 363 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 29,894 हो गया। इस दौरान 15,789 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,55,850 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।

लगातार दूसरे दिन भी नहीं हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव, जानिए आज का रेट

आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1868 कम होने से सक्रिय मामले 93,204 रह गये। राज्य में अब तक 4972 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 4,76,903 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 740 की कमी हुई है और राज्य में अब 98,482 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 7384 पर पहुंच गया है तथा अब तक 3,61,823 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Exit mobile version