Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

समाधान दिवस में आईं 84 शिकायतें, चार मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण

samadhan divas

samadhan divas

लखनऊ। मंगलवार को मलिहाबाद तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। जिसमें मलिहाबाद तहसील दार के साथ पीड़ितों की फरियादे सुनी समाधान दिवस में कुल 84 शिकायतें आई जिसमें से 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

माह के तीसरे मंगलवार को सरोजिनी नायडू सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बख्तियार नगर निवासी विकलांग अनिल पुत्र नन्हकऊ ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा कच्चा जर्जर मकान बना हुआ है मैंने कई बार ब्लॉक में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई वही बराती लाल निवासी खड़ौहा मलिहाबाद ने भी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की अमानीगंज निवासी संदीप यादव ने प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही निवासी तेज रानी और अन्य थानों के तैनात सिपाही अजीत महिला कांस्टेबल अंजली बाला, रजनी द्वारा फर्जी रूप से गंभीर धाराओं में अपराधिक मुकदमे के तहत फसाए जाने की शिकायत की जिस पर तहसीलदार ने पुलिस को सही जांच कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

अनियंत्रित डम्फर ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, साथी की हालत गंभीर

बस्ती धनवंत राय निवासी रईस अहमद ने राशन कार्ड ना होने की शिकायत की जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आपूर्ति निरीक्षक को तत्काल राशन कार्ड जारी करने के लिए आदेशित किया जिस पर इंस्पेक्टर आपूर्ति ने तुरंत कार्यवाही पूर्ण की मिर्जागंज निवासिनी राबिया फिरोज सहित दर्जनों लोगों ने वसीम रिजवी के विवादित बयान पर कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा साथ ही वसीम रिजवी पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की और बताया कि जल्द ही अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो ग्रामीण सड़कों पर उतरेंगे।

तहसील समाधान दिवस में तहसीलदार शंभू शरण आपूर्ति निरीक्षक चक्रपाणि मिश्र, एसडीओ बिजली दुर्गेश जयसवाल, प्रेम नारायण अधिशासी अधिकारी  सहित मलिहाबाद माल के प्रभारी निरीक्षक सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी समाधान दिवस में मौजूद रहे

Exit mobile version