प्रतापगढ़। जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मेले में ठेले पर चाऊमीन (chowmein) खाने से एक ही गांव के 84 लोग बीमार हो गए। बीमार होने वालों में लगभग छह दर्जन बच्चे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को शाम तक गांव में डेरा डाल दिया है। पांच मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्रयागराज भेजा गया है।
लालगंज कोतवाली के बरिस्ता में इनायत शाह बाबा की मजार है। मजार पर गुरुवार को उर्स का मेला लगा था। मेले में गांव के दिनेश ने चाऊमीन (chowmein) का ठेला लगाया था। उसकी दुकान पर चाऊमीन खाने वालों की हालत रात लगभग आठ बजे बिगड़नी शुरू हुई। एक-एक कर बच्चों व बड़ों को उल्टी दस्त के साथ पेट में दर्द शुरू हो गया।
लोग निजी साधनों से मरीजों को लेकर स्थानीय डॉक्टरों के पास भागने लगे। चार बच्चों को एंबुलेंस से लालगंज ट्रामा सेंटर और फिर वहां से मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज दिया गया। जहां एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुक्रवार शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची लेकिन तब तक अधिकतर मरीज अपना इलाज करा चुके थे। चाऊमीन बेचने वाले गांव के दिनेश के साथ चाट का ठेला लगाने वाले दो अन्य दुकानदारों को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
सीएमओ डॉ. जीएम शुक्ला ने बताया कि चाऊमीन खाने से बच्चों सहित लगभग पांच दर्जन लोग बीमार हुए हैं। इसमें से पांच को मेडिकल कॉलेज प्रयागराज भेजा गया है, बाकी लोगों का इलाज गांव में डॉक्टरों की टीम व दवाएं भेजकर कराया जा रहा है। सबकी हालत में सुधार है।