Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश के इस राज्य में राजभवन तक पहुंचा कोरोना, 84 कर्मचारी मिले संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 45 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं, वहीं 1129 लोगों की मौत भी हो गयी है। इसी बीच तमिलनाडु में चेन्नई के राजभवन में सुरक्षाकर्मी और अग्निशमन कर्मी समेत 84 कर्मचारियेां के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

राजभवन से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यहां के कुल 147 लोगों का परीक्षण किया गया जिनमें सुरक्षाकर्मी और अग्निशमन कर्मचारियों समेत 84 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में क्वारंटीन केंद्र में रखा है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी 84 संक्रमित कर्मचारी राजभवन के मुख्य भवन में नहीं बल्कि बाहर मुख्य द्वार पर तैनात थे तथा इनमें से कोई भी राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित अथवा उच्च अधिकारियों के संपर्क में नहीं आया है।

ग्रेटर चेन्नई स्वास्थ्य प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे राजभवन परिसर को सैनिटाइज किया है।

Exit mobile version