Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चूल्हे की चिंगारी ने मचाया तांडव, 86 घर जद में

Fire

Fire

हरदोई। जिले के बिलग्राम क्षेत्र में गुरुवार शाम चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग (Fire) ने एक-एक कर तकरीबन 86 घरों को अपनी ज़द में ले लिया। आग से कई मवेशी ज़िंदा जल कर मर गए जबकि एक युवक झुलस गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

आग से लगभग 45 से 50 लाख तक का नुक़सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिलग्राम कोतवाली इलाके में गंगा की तलहटी में बसे कटरी बिछुइया गांव के एक छोर पर बने घर में अचानक आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले उस आग ने एक-एक कर तकरीबन 86 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जो-जो आग (Fire)  की चपेट में आया था, वह अपनी जान पर खेल कर अपनी घर-गृहस्थी को बचाने की कोशिश में जुट गया। हर तरफ कोहराम मचा हुआ था।

गांव में आग लगने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह,नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा व एसएचओ फूल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही दमकल कर्मियों की टीम आग पर काबू पाने के लिए जुट गई। हादसे में कई मवेशियों के मरने की बात कही गई है। बताया गया है घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू पाया नही जा सका था।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कटरी बिछिया का प्रकरण है। सतीश यादव के घर में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई और उसके बाद उसी के क्रम में उस गांव के लगभग 86 घरों में आग लग गई और कोई जनहानि नहीं हुई। एक व्यक्ति बसंत कुमार जले हैं। वह सीएचसी बिलग्राम में भर्ती है। बाकी स्थित कंट्रोल में है।

Exit mobile version