Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब तक 89.61 करोड़ कैश, 19 लाख लीटर शराब व 15,019 किग्रा ड्रग्स बरामद

cash

cash

लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 89.61 करोड़ रुपए से अधिक का कैश (Cash) बरामद किया गया है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1.75 करोड़ रुपये की बरामदगी की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 51.37 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 18,95,555 लीटर शराब जब्त की गयी हैं।

इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 42.43 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य का 15,019 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 38.28 करोड़ रुपये मूल्य की 339 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त लगभग 65.52 करोड़ रुपए मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 1,18,11,896 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 88,62,828 एवं निजी स्थानों से 29,49,068 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 5,94,691 पोस्टर के 38,40,879 बैनर के 29,15,467 तथा 15,11,791 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,55,468 पोस्टर के 13,09,269 बैनर के 8,49,469 तथा 5,34,859 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक 8,93,081 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से मंगलवार को 721 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 630 लाइसेंस जब्त किए गए तथा 2034 लाइसेंस निरस्त किये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 32,68,325 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 1782 एफआईआर दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 49 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 9620 शस्त्र, 9991 कारतूस, 229 विस्फोटक एवं 313 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 184 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।

Exit mobile version