Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

9/11 Attack : आज के दिन ही दहल उठा था अमेरिका, हुई थी 3000 लोगों की मौत

wtc

wtc

9/11 अटैक के 20 साल: 3000 मौतें और तबाही का वह खौफनाक मंजर; आज ही के दिन WTC पर आतंकी हमले से दहल उठी थी दुनिया अमरीका में 11 सितंबर 2001 को हुए हमले को आज 20 साल पूरे हो गए।

वर्ष 2001 यानी आज से 20 साल पहले आज के ही दिन अमेरिका आतंकवादी हमलों से दहल गया था। ये दिन अमेरिका के इतिहास में काले दिन के रूप में शामिल है। इसी दिन अमरीका पर दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसने 2,996 लोगों की जान चली गई थी।

तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस घटना को अमेरिका के इतिहास का सबसे काला दिन करार दिया गया था। उस सुबह को कोई भी भूला नहीं है, जब रोज़ की तरह वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर में भी करीब 18,000 कर्मचारी रोज का काम कर रहे थे, लेकिन सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर कुछ ऐसा हुआ कि मामुली सी यह सुबह खौफनाक हो गई।

नीरज चोपड़ा ने मां-पापा को कराया हवाई सफर, फिर शेयर किया ये इमोशल पोस्ट

उस दिन 19 अल-कायदा के आतंकियों ने 4 पैसेंजर एयरक्राफ्ट हाईजैक किये और जानबूझ कर उनमें से दो विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, न्यूयॉर्क शहर के ट्विन टावर्स के साथ भिड़ा दिया, जिससे विमानों पर सवार सभी लोग तथा बिल्डिंग के अंदर काम करने वाले हजारों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

हमला जिन विमानों से किया गया उनकी रफ्तार 987.6 किमी/घंटा से भी ज्यादा थी। दोनों इमारतें एक-दो घंटे के अंदर गिर गईं, पास की इमारतें भी नष्ट हो गईं और अन्य कई क्षतिग्रस्त हुईं।

खो-खो की पूर्व नेशनल खिलाड़ी महिला का मिला शव, रेप और हत्या का मामला

बाद में उन्होंने तीसरे विमान को वाशिंगटन डीसी के बाहर, आर्लिंगटन, वर्जीनिया में पेंटागन से टकरा दिया था। वाशिंगटन डीसी की ओर टारगेट किए गए चौथे विमान के कुछ यात्रियों एवं उड़ान चालक दल द्वारा विमान का नियंत्रण फिर से लेने के प्रयास के बाद विमान ग्रामीण पेंसिल्वेनिया में शैंक्सविले के पास एक खेत में क्रैश हो गया था। हालांकि किसी भी उड़ान से कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बच सका था।

Exit mobile version