Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारतीय शार्ट-फॉर्म वीडियो एप ‘मित्रों’ पर एक महीने में देखे गए 9 अरब वीडियो

भारतीय शार्ट-फॉर्म वीडियो एप ‘मित्रों’

भारतीय शार्ट-फॉर्म वीडियो एप ‘मित्रों’ पर एक महीने में देखे गए 9 अरब वीडियो

नई दिल्ली। चीन के सोशल मीडिया ऐप प्रतिबंधित किये जाने के बाद से भारतीय सोशल नेटवर्क प्लेटफार्मों की लोकप्रियता बढ़ने लगी है और इसी क्रम में शार्ट-फॉर्म वीडियो ऐप मित्रों की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। इस ऐप पर एक महीने में कुल 9 अरब वीडियो देखे गए हैं।

कंपनी ने आज यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि गूगल प्ले स्टोर पर मित्रों ऐप के अब तक 3.3 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो गए हैं। मित्रों के संस्थापक और सीईओ शिवंक अग्रवाल ने कहा, “हमने जब यह ऐप बनाया तो उसके पीछे हमारी कोशिश एक ऐसा मंच उपलब्ध कराने की थी जो यूजरों को शॉर्ट वीडियो अपलोड करने और देखने की सुविधा दें। मित्रों ने बहुत ही कम समय में लोकप्रियता हासिल की है और यह वाकई में बहुत अच्छा अनुभव है।

मथुरा की विशाखा यादव तीसरे प्रयास में UPSC में छठी रैंक हासिल की

मित्रों प्लेटफार्म पर लाखों नए वीडियो बन रहे हैं और देखे जा रहे हैं। हम अपने सभी यूजरों का धन्यवाद अदा करते हैं जो इस ऐप को मनोरंजन की अपनी दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं।”

इस वर्ष अप्रैल में इस प्लेटफॉर्म को लाँच किया गया था।

Exit mobile version