Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृषि विपणन सुविधाओं हेतु 37 राजस्व ग्राम/बसावटों को पक्के संपर्क मार्गों से जोड़ने हेतु 9 करोड़ 42 लाख 92 हजार धनराशि की गयी अवमुक्त

Deputy CM Keshav Maurya

Deputy CM Keshav Maurya

उप्र के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में कृषि विपणन सुविधाओं हेतु विभिन्न जनपदों के 37 राजस्व ग्राम/बसावटों को पक्के सम्पर्क मार्गों से जोड़ने हेतु ग्रामीण सम्पर्क मार्गों के नवनिर्माण/पुनर्निर्माण/मिसिंग लिंक एवं अन्य ग्रामीण मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू 09 करोड़ 42 लाख 92 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

इन 37 चालू ग्रामीण कार्यों में जनपद  लखीमपुर खीरी में 23, गाजीपुर में 08, कानपुर देहात में 04 तथा मिर्जापुर में 02 कार्य शामिल हैं।

जारी शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग अंकित परियोजनाओं पर ही मानक/विशिष्टियों के अनुरूप व्यय की जाय तथा निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तापरक रूप से कार्यों को पूर्ण कराकर उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं फोटोग्राफ शासन को उपलब्ध कराया जाय।

पीएम मोदी की ठेठ भोजपुरी सुन गदगद हुए लोग, देर तक गड़गड़ाती रही तालियां

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।

Exit mobile version