नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 959 लोग पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं जबकि 9 लोगों की इस संक्रमण से जान चली गई। हालांकि पॉजिटिविटी रेट 6.14% पर पहुंच गई है।
वहीं एक दिन पहले 625 लोग पॉजिटिव पाए गए थे जबकि 7 लोगों की जान चली गई थी। 21 अगस्त को 942 केस सामने आए थे लेकिन कोविड से किसी की जान नहीं गई थी। 20 अगस्त को 1109 नए केस सामने आए थे और 9 मरीजों की मौत हो गई थी। उस दिन कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत से ज्यादा थी।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 8586 नए मामले सामने आए वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख के नीचे बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार एक्टिव केसों की संख्या 96,506 हैं।
देश में बढ़ा Tomato Flu का प्रकोप, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी
हालांकि देश में संक्रमण से एक दिन में 48 और लोगों की मौत हो गई, जिके बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,416 हो गई। अच्छी बात यह है कि 9,680 लोग कोरोना को मात देकर घर पहुंच गए हैं।