नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है। प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉपर बने हैं। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं हैं।
UPSC सिविल सेवा-2019 का रिजल्ट घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए 20 जुलाई को शुरू हुए थे इंटरव्यू
यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के लिए इंटरव्यू 20 जुलाई को शुरू हुए थे। इसका रिजल्ट मंगलवार सुबह जारी किया है। रिजल्ट में पास होने वाले कुल 829 उम्मीदवारों को अप्वाइंटमेंट के लिए पत्र भेजा जाएगा। अगर कैटेगरीवाइज रिजल्ट की बात करें तो इस साल 304 जनरल कैटेगरी, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, एससी 129, एसटी के 67 उम्मीदवारों ने ये परीक्षा क्लीयर की है।
जानें टॉप 20 के नाम
1 प्रदीप सिंह
2 जतिन किशोर
3 प्रतिभा वर्मा
4 हिमांशु जैन
5 जयदेव सीएस
6 विशाखा यादव
7 गणेश कुमार भास्कर
8 अभिषेक सर्राफ
9 रवि जैन
10 संजिता मोहपात्रा
11 मुकुल गोयल
12 अजय जैन
13 रौनक अग्रवाल
14 अनमोल जैन
15 नेहा प्रकाश भोसले
16 गुंजन सिंह
17 स्वाति शर्मा
18 लविश ओर्डिया
19 श्रेष्ठा अनुपम
20 नेहा बनर्जी