Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एकादशी के दिन वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत

9 devotees killed in stampede at Venkateswara Temple

9 devotees killed in stampede at Venkateswara Temple

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Venkateswara Temple) में भगदड़ की घटना सामने आई है, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, कई अन्य घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पातल में भर्ती कराया है। ​​यह हादसा कार्तिक मास की एकादशी के पावन अवसर पर हुआ, जब मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी।

रिपोर्टों के अनुसार, मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार के पास अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।

CM नायडू ने घटना पर जताई चिंता

इस घटना पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शोक प्रकट किया। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर (Venkateswara Temple)  में भगदड़ की घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।”

चश्मदीदों ने जानकारी दी कि सुबह से ही मंदिर में भीड़ काफी बढ़ गई थी और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण हालात बेकाबू हो गए। स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि भीड़ नियंत्रण में चूक कहां हुई।

Exit mobile version