Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Oxygen की कमी होने पर त्रिमूर्ति अस्पताल से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजे 9 मरीज

BHU Trauma Center

नई दिल्ली/वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अस्पताल में भी ऑक्सीजन की कमी पड़ गई है। स्थानीय त्रिमूर्ति अस्पताल में गुरुवार को ऑक्सीजन की कमी हुई तो समय रहते नौ मरीजों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में स्थानांतरित किया गया।

कानपुर पुलिस कमिश्नर ने की अपील, जरूरतमंदों की मदद करने के लिए करें नामांकन

इस बाबत एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि त्रिमूर्ति अस्पताल के डॉक्टरों ने जानकारी दी कि यहां ऑक्सीजन की कमी है, इसलिए मरीजों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं वाराणसी के अधिकारियों से संपर्क में हैं और समस्या से निपटने के लिए कई बैठकें कर चुके हैं। उन्होंने आपात स्थिति से निपटने के लिए समय रहते हरसंभव कदम उठाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

 

Exit mobile version