Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क पर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए शव, टैंकर की टक्कर से ऑटो सवार 9 लोगों की मौत

Fatehpur Road Accident

Fatehpur Road Accident

फतेहपुर। जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ पर तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो में जोरदार टक्कर (Collision) मार दी। इस हादसे में टैंपो में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं।

जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। भीषण हादसे (Road Accident) में मारे गए लोगों में पांच पुरुष, दो महिलाएं और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। सभी लड़की देखने के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहानाबाद के बारादरी मोहल्ले आ रहे थे।

दुर्घटना जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास की है। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना जहानाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के वक्त ऑटो में 11 लोग सवार थे। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। एक साथ 9 शवों को देख हर कोई सहम गया।

मृतक सभी घाटमपुर के मूसानगर के रहने वाले थे और लड़की देखने के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहानाबाद आ रहे थे। जैसे ही इनका टेम्पो चिल्ली मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर शव ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।

पति-पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या, शहर में मचा हड़कंप

मृतकों में अनिल व उसकी पत्नी, बेटी, बेटा व रिश्तेदार थे। एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायलों को एंबुलेंस से कानपुर रेफर कर दिया है, घायलों में एक की हालत गम्भीर है।

Exit mobile version