Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 9 लोग गम्भीर घायल

Truck-Trolley Collision

Truck-Trolley Collision

फर्रुखाबाद। थाना अमृतपुर क्षेत्र में सोमवार को कारों में आमने-सामने भिंडत (collision) हो गई। जिससे कार में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएससी भेजा गया। डॉक्टर घायलों की हालत चिंताजनक बता रहे हैं।

थाना क्षेत्र के ग्राम कलेक्टरगंज के निकट फर्रुखाबाद की ओर से आ रही कार की जरियनपुर की तरफ से आ रही कार से आमने सामने भिड़ंत (collision) हो गयी। कार में सवार राजरानी (29) पत्नी शालिग्राम, सुखदेव (32) पुत्र शालिग्राम, राजवती (28) पत्नी सत्यभान, निशा (29) पत्नी सत्यप्रकाश, पूजा पत्नी रवि निवासी खिसुआपुर सौरिख कन्नौज घायल हो गये। वह बदायूं गुरु पूजा में शामिल होने जा रहे थे।

दूसरी कार से जरियनपुर से जा रही। कार में सवार कुलदीप यादव (28) निवासी ककरा हरदोई, नन्ही देवी (45) पत्नी रामबक्श निवासी हरदोई व अमृतपुर निवासी राकेश (38) वर्षीय आदेश (28) पुत्र आशाराम गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सीएचसी भेजा गया। जहां से हालत गंभीर होनें पर सभी को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलने पर हल्का इंचार्ज अमित कुमार मौके पर पंहुचे और जांच पड़ताल की। थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौबे ने बताया की तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी । उधर, लोहिया अस्पताल में घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Exit mobile version